ताजा ख़बरें
सीधी जिले के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा।

सीधी- बघवार अल्ट्रा टेक सीमेंट प्लांट पार्किंग मेन गेट के सामने हुआ बड़ा सड़क हादसा शाम के 6 बजे बब्लू को उम्र 38 निवासी ग्राम बुढगौना नईं वस्ती की दर्द नाक मौत हो गई हैं।घटना से आक्रोषित परिवार जनों और आक्रोषित लोगों द्वारा लास को घटना स्थल में पार्किंग के सामने रखकर किया जा रहा हैं विरोध प्रदर्शन। खबर लिखें जाने तक अल्ट्रा टेक सीमेंट प्लांट के किसी जवाबदार मौके पर आकार किसी तरह का कोई आश्वासन नही दिया गया है घटना स्थल में पिपराव चौंकी के सब इंस्पेक्टर और पुलिस बल तैनात देखें गए।
मृतक बब्लू कोल के कंधे थी संयुक्त परिवार के भरण पोषण की जवाबदारी। वही इस हृदय विदारक घटना से परिवार एवम सगे संबंधियों का रो रो कर बुरा हाल है।
विशाल खबर के लिए सीधी से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिर्पोट




