क्लास में चाकलेट खाते देख 12वीं की छात्रा को शिक्षिका ने मारा थप्पड़, एफआइआर दर्ज

भोपाल- राजधानी में पिपलानी थाना पुलिस ने बारहवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की रिपोर्ट पर महिला शिक्षिका के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, शिक्षिका ने छात्रा को इसलिए थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि वह कक्षा में बैठकर चाकलेट खा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अविनाश नगर अवधपुरी निवासी 16 वर्षीय किशोरी पिपलानी स्थित विवेकानंद विद्यापीठ में 12वीं में पढ़ती है। गुरुवार सुबह छात्रा स्कूल पहुंची थी। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे शिक्षिका दुर्गेश नंदनी क्लास ले रही थीं। इस दौरान शिक्षिका ने बच्चों की स्कूल डायरी चेक करनी शुरू की। जब वह छात्रा के पास डायरी चेक करने पहुंची तो वह चाकलेट खा रही थी। यह देखकर शिक्षिका नाराज हो गई और उन्होंने छात्रा की बायीं कनपटी पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और देर रात थाने जाकर थप्पड़ मारने वाली शिक्षिका दुर्गेश नंदनी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। छात्रा ने पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत में बताया कि थप्पड़ पड़ने के बाद उसे सुनने में दिक्कत आ रही है।




