ताजा ख़बरें

शासकीय विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला से 18 लाख की ठगी

भोपाल- कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक शातिर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दो वर्ष पहले उसने महिला को केंद्र सरकार के एक अहम विभाग में संचालक के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये हड़प लिए थे। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

कोहेफिजा थाने के एसआइ रामप्रकाश सिंह ने बताया कि सीहोर निवासी रेखा रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया नौकरी की तलाश के दौरान आठ फरवरी 2020 को उसका फोन पर सुकांतो दास चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ था। चक्रवर्ती ने महिला के शैक्षणिक दस्तावेज देखने के बाद बोला कि वह उसकी नौकरी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एविएशन विभाग में संचालक के पद पर लगवा सकता है। इसके लिए उसने रुपयो की मांग की। नौकरी के लालच में रेखा रैकवार ने कोहेफिजा की एक होटल में रुके सुकांतो को पहली किश्‍त में 5,50,000 रुपये दिए। इसके बाद रेखा ने सीहोर की एसबीआइ बैंक से 4,50,000 रुपये सुकांतो के खाते में आनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद रेखा ने आठ लाख रुपये और दिए। इस तरह उसने सुकांतो को 18 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी जब नौकरी नहीं लगी, तो रेखा ने रुपये वापस मांगे। इस पर सुकांतो बहाने बनाने लगा। परेशान होकर रेखा ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद सुकांतो के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने का केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close