ताजा ख़बरें
वीडी शर्मा के हटने की अटकलें खत्म

भोपाल- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को फिर से मध्यप्रदेश भाजपा की कमान मिलने की संभावना है। अगला विधानसभा चुनाव शिवराजसिंह चौहान और वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इससे पहले वीडी शर्मा के हटने की अटकलें लगातार चल रही थी। संगठन में एससी, एसटी और आदिवासी नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। उधर मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटने के बाद आज एक अहम बैठक ले रहे हैं। बैठक में सभी मंत्रियों को भोपाल बुलाया गया है, जिसमें एक फरवरी से प्रदेशभर में निकलने वाली विकास यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।




