ताजा ख़बरें

शिव शक्ति सेवा संकल्प यात्रा: चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टकटैया से होते हुऐ पढ़खुरी 586 पहुंची

चुरहट- भारतीय जनता पार्टी विधायक शरदेदु तिवारी की शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा

सेवा संकल्प पदयात्रा आज चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टकटैया से होकर पढ़खुरी 586 पहुंची। संकल्प यात्रा के उद्देश्यों को साकार रूप देने के लिऐ आवश्यक क्षेत्री अधिकारी एवं कर्मचारियों को यात्रा में उपस्थित रखा गया ।संकल्प यात्रा में विधायक शरदेंदु तिवारी के साथ उनकी पत्नी डाक्टर प्रवीण तिवारी भी बराबर की सहभागीता निभाते देखी गई । विधायक पत्नी डाक्टर प्रवीण द्वारा गांव के देवस्थलो में पहुंच कर विधान पूर्वक 21कन्याओं का पूजन किया गया । तदोपरान्त मां सरस्वती का पूजन कर सेवा संकल्प के लिऐ उपस्थित जनों से सीधा संवाद प्रारंभ किया गया। संकल्प सेवा शिविर के उद्देश्यों के वारे में जानकारी देते हुऐ विधायक श्री तिवारी जी द्वारा बताया गया की क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई गई सभी जनहितार्थ योजनाओं का सतत अवलोकन कर वंचित पात्र व्यक्तियों को हर संभव लाभन्वित करना है । क्षेत्र के ऐसे गरीब असहाय व्यक्ति जो तहसील कार्यालय , जनपद कार्यालय एवं जिला मुख्यालय पहुंच कर योजनाओं का लाभ लेने में असमर्थ रहे हैं ऐसे लोगों को आवश्यक प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना जैसे किसान सम्मान निधि ,उज्जवला योजना ,आयुष्मान योजना, निराशित एवं वृद्धा पेंशन योजना ,खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभ ,आवास योजना , नल जल योजना, लक्ष्मी लाड़ली योजना ,प्रधान मंत्री मातृत्व बंदन योजना ,मुख्य मंत्री उद्यम योजना , पात्र व्यक्तियों को बीपीएल सूची में नाम जोड़ना ,आवास पट्टा योजना इत्यादि सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित करना है ,साथ ही सभी लोग से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जानना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर त्वरित निराकरण करना ही सेवा संकल्प पदयात्रा का मुख्य लक्ष्य बताया गया हैं।
सेवा संकल्प पदयात्रा पढ़खुरी 586 में लगभग 300 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए ,जिसमें में आज लगभग 25 हितग्राहियों के आवेदनों में त्वरित निराकरण कारण किया गया।

शिव शक्ती संकल्प सेवा पदयात्रा शिविर में पार्टी के पदाधिकारियों सहित तमाम सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों उत्साहपूर्वक उपस्थित देखे गए।

सीधी जिले से धीरेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close