कांग्रेसियों ने सडक़ पर रोपे पौध

सतना। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जिस तरीके का भ्रष्टाचार किया जा रहा है उस भ्रष्टाचार को देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सडक़ पर उतर आए। जिस जिस सडक़ पर आम आदमी को चलना चाहिए उसे सडक़ पर कांग्रेसियों ने पेड़ लगा दिए अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते 18 वर्षों में किस तरीके का विकास किया है यदि विकास किया होता तो कांग्रेसियों को यह मौका नहीं मिलता कि वे सडक़ पर पौधा लगाते। जब पहले ही बारिश में शहर गंध गया तो जिले के जिम्मेदार नेता सडक़ों पर निकल पड़े और बड़ी बेशर्मी के साथ फिर फोटो खींची और अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरीके की गलती ना हो नहीं तो ठीक नहीं होगा अंदाजा लगा सकती है जनता कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के कितने हिमायती है और कितने खैर ख्वाह सत्ताधारी दल के नेताओं को भी यह तो मालूम है की बरसात आएगी और यदि यह चीज मालूम थी तो इन नेताओं को गर्मी में ही अधिकारियों को इस बात के निर्देश देने चाहिए कि सडक़ चलने लायक बची रहे लेकिन नेताओं ने गर्मी में इस तरीके की कोई तैयारी इसलिए नहीं की जब जब आग लगती है उसे समय कुआं खोदने में ज्यादा पैसा खर्च होता है अब सडक़ चलने लायक नहीं बची तो उसे चलने लायक बनाना है तो दुगना पैसा खर्च होगा और जब ज्यादा पैसा खर्च होगा तो अधिकारियों और नेताओं का ज्यादा कमीशन बनेगा ज्यादा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होगा। जिस तरीके से जिस पैमाने पर स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है निश्चित तौर पर जनता सत्ताधारी दल के नेताओं से इतना खुश है कि जब 2023 के चुनाव में यह वोट मांगने जाएंगे तो इन्हें जनता अजगर माला जरूर पहनाएगी।




