ताजा ख़बरें

कांग्रेसियों को रूष्ट कर गए कमलनाथ

सतना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सतना आना हुआ उम्मीद की जा रही थी कि उनके आगमन से कांग्रेसी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी से आक्रामक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे लेकिन जिस तरीके से तमाम प्रभावशाली कांग्रेसियों को कमलनाथ से मिलने में जिस तरीके की जड़ों जहद करनी पड़ी उसे देखते हुए ये कहां जा सकता है की कांग्रेसियों के अंदर कमलनाथ से मुलाकात करके जोश नहीं आया बल्कि और गुस्सा बढ़ गया । जो मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार थी तो अधिकांश विधायक इस बात का आरोप लगाया करते थे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायकों से भी मिलने का वक्त नहीं देते और ये बात पुख्ता तब हो गई थी जब बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस छोड़ते कमलनाथ के ऊपर यह आरोप लगाया था कि जब भी उनसे मिलने जाओ तो वह कहां करते थे चलो चलो चलो । कमलनाथ सतना आए और चले भी गए लेकिन कांग्रेसियों के अंदर कमलनाथ के दौरे का कोई उत्साह नहीं दिखाई दिया दिया । बल्कि पूरे जिले के अंदर एक नई बहस छिड़ गई कि यदि सरकार बनने के पहले जिले के प्रभावी और पुराने कार्यकर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष से मुलाकात नहीं कर सकते तो सरकार बनने के बाद क्या स्थिति निर्मित होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है । फिलहाल कई कांग्रेसी कमलनाथ के इस व्यवहार से रूष्ट हैं । शहर के अंदर जिस तरीके की चर्चाएं चल रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कौन सा नेता आने वाले समय में अपना दल छोडक़र किसी दूसरे दल का दामन थाम ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
Close