ताजा ख़बरें

विधायक कल्पना से कांग्रेसी ने की अभद्रता

सतना। आम आदमी के साथ आए दिन अभद्रता होती रहती है लेकिन विधायक के साथ अभद्रता बहुत कम देखने सुनने को मिलता है लेकिन सतना जिले की रैगांव की विधायक कल्पना वर्मा के साथ भी कांग्रेस पार्टी का ही एक कार्यकर्ता जिसका नाम मनोज बागरी बताया जाता है उसने अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं विधायक कल्पना वर्मा की सहयोगी के साथ भी अभद्रता करने की खबरें सुनी जा रही है यदि इतना गंभीर नहीं होता तो कांग्रेस के विधायक कल्पना वर्मा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता मनोज बागरी के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराने नहीं जाती। यदि कांग्रेस विधायक के साथ कोई दूसरा व्यक्ति अभद्रता करता तो पूरी कांग्रेस इस बात पर बखेड़ा खड़ा कर देती की मध्य प्रदेश के अंदर महिलाएं सुरक्षित नहीं है बहुत संभव है कि इस पूरे मामले को उज्जैन कांड से भी जोडक़र देखा जाता। जब एक विधायक के साथ इस तरीके की हरकत हो सकती है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन घटना को अंजाम क्योंकि एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने दिया है इसलिए कांग्रेसी नेताओं के मुंह में दही जम गई है अब कहे भी तो क्या कहे। जिस तरीके की घटना सामने आई है उसे देखने के बाद कायदे से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष को मनोज बागरी के विरुद्ध कोई न कोई कार्यवाही तो करनी चाहिए लेकिन अभी तक इस तरीके की कोई कार्यवाही कांग्रेस संगठन द्वारा मनोज बागरी के विरुद्ध नहीं की गई है। अब देखना यह है की कल्पना वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है और कांग्रेस संगठन मनोज बागरी के विरुद्ध कोई कार्यवाही करता है या इस तरीके के बिगड़े लोगों को संगठन में बनाया रखता है। सतना जनसंपर्क के लिए ग्राम हटिया पहुंची रैगांव विधायक से कांग्रेस नेता मनोज बागरी बबलू ने की अभद्रता, दारू पीकर आए मनोज और उसके गुर्गों ने विधायक का हाथ पकडऩे की करी कोशिश।
दारू के नशे में धुत्त गुंडे लेकर आया था मनोज बागरी, आरोप है कि खुद भी नशे में था मनोज बागरी, मनोज ने रैगांव विधायक की व्यक्तिगत सहायक से भी की अभद्रता और गाली गलौज, विधायक कल्पना वर्मा ने की सतना एसपी से शिकायत, विधायक कल्पना वर्मा मामले में मनोज के खिलाफ एफआईआर और कठोर कार्यवाही की करने की मांग की है।
इस पूरे मामले में रैगांव विधायक एवं उनके सहयोगी के साथ अभद्रता करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हो चुका है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने 341, 294, 354 आईपीसी की धाराओं के तहत मनोज बागरी पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close