ताजा ख़बरें
सडक़ पर अर्धनग्न प्रदर्शन

सतना। जिले के सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत दिदौन्ध के रहवासी आजादी के बाद भी आज तक रोड के लिए परेशान, बीते उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य तत्काल स्वीकृत आदेश भी दिया गया था लेकिन आज तक नहीं बनी रोड ग्रामीण बैठे अर्धनग्न होकर भूख हड़ताल अनसन में अनसन कारियो में सरपंच पति रामदीन की हालत गंभीर नहीं है किसी प्रकार की डॉक्टरी सुविधा नहीं पहुंचा कोई भी आलाधिकारी व नेता अनशन कारियों की सुध लेने। ग्रामीणों ने बताया अब होगा उग्र आंदोलन व चक्का जाम क्योंकि नहीं सुन रहा प्रशासन।




