ख्याति के तहसीलदार पति को आईपीएस से जान का खतरा

सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ ख्याति मिश्रा के पति डॉक्टर शैलेंद्र बिहारी शर्मा को अपनी जान का खतरा है बिरसिंहपुर तहसीलदार डॉक्टर शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कुछ दिनों पूर्व सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक सतीश गुप्ता को पत्र लिखकर बताया कि उनको कटनी में पदस्थ रहे पूर्व एसपी अभिजीत रंजन के द्वारा जान से मारने की धमकी वह आपराधिक गंगन को पीछे लगाया गया है। डॉक्टर शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कटनी में पुलिस अधीक्षक रह चुके अभिजीत रंजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इसके पहले भी कई बार हमले की कोशिश करवा चुके हैं इसके अलावा कई आपराधिक गैंग कोई लोगों को भी मेरे पीछे लगाया गया है। उन्होंने कहा की दास्तान प्रभावित क्षेत्र में मेरी पदस्थापना है लिहाजा सुरक्षा प्रदान की जाए ।
यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि बिरसिंहपुर में पदस्थ तहसीलदार कटनी में पदस्थ रह चुकी ख्याति मिश्रा के पति है । वर्तमान में ख्याति मिश्रा अमरपाटन की एसडीओपी है। जब छाती मिश्रा कटनी में सीएसपी थी तब उन्होंने अपने पिता बेटे एवं रिश्तेदारों को पुलिस से पिटवाया था उसे समय अभिजीत रंजन कटनी के पुलिस अधीक्षक थे इस पूरे विवाद के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक पर अभिजीत रंजन को लेकर एक टिप्पणी की थी और उनका स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल के लिए कर दिया गया यह पूरा मामला पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा था उम्मीद की जा रही थी की कटनी से अभिजीत रंजन का स्थानांतरण हो जाने के बाद यह विवाद पूरी तरह से शांत हो जाएगा हम जाएगा लेकिन अभी भी यह विवाद थमने का नाम नहीं दे रहा है बिरसिंहपुर में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने एक बार पुनः सतना जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकr अपनी जान की हिफाजत के लिए सशस्त्र सुरक्षाकर्मी की मांग की है । इस पूरे मामले में शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी में पदस्थ पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध शासन स्तर पर कई शिकायती की है शैलेंद्र बिहारी शर्मा के चाचा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है उन्होंने भी अभिजीत रंजन के विरुद्ध कई शिकायतें की है फिलहाल अभिजीत रंजन के विरुद्ध अभी तक उन शिकायतों का कोई असर नहीं पड़ा है या की गई शिकायत में कोई कार्यवाही की गई हो ऐसा दिखाई नहीं पड़ता । शैलेंद्र बिहारी शर्मा जी तरीके से अपनीजान का खतरा बता रहे हैं उसे खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन उन्हें सशस्त्र सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल ख्याति मिश्रा वर्तमान समय में अमरपाटन एसडीओपी के रूप में पदस्थ हैं। कटनी से स्थानांतरण होने के बाद ख्याति मिश्रा का कोई विवाद सामने नहीं आया है। यह भी उम्मीद की जा रही थी की कटनी एसपी के स्थानांतरण के बाद शैलेंद्र बिहारी शर्मा भी सुकून के साथ अपनी जिंदगी जी सकेंगे लेकिन हाल ताज में ही उनकी की गई शिकायत इस बात का संकेत दे रही है अभी विवाद पूरी तरह थम नहीं किसी दिन भी कोई बड़ी घटना सामने आ सकती है । हालांकि जिस समय ख्याति मिश्रा का कटनी से अमरपाटन स्थानांतरण हुआ था उसे समय ख्याति मिश्रा ने भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को एक पत्र लिखकर यह मांग की थी कि शैलेंद्र बिहारी शर्मा अमरपाटन में तहसीलदार रह चुके हैं इसलिए उनका स्थानांतरण अमरपाटन ना करके पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया जाए लेकिन ख्याति मिश्रा के इस पत्र पर मध्य प्रदेश शासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई तवज्जो नहीं दी थक हार कर ख्याति मिश्रा को अमरपाटन ज्वाइन करना पड़ा ।




