अपराध

MP- भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

मध्यप्रदेश- होशंगाबाद  प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पर नाबालिग ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने थाने में रेप और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराया मामला

बता दें कि मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से बड़ा मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने देर रात कोतवाली थाने में रेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता किशोरी का आरोप-

17 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका रेप किया। बता दें कि किशोरी सिवनी मालवा में रहती है और फिलहाल होशंगाबाद में अपनी नानी के घर रह रही थी।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया :

इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, वही एसडीओपी ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं, एसडीओपी का कहना है कि नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी संजय मिश्रा ने रेप किया है, फिलहाल प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश फिर शर्मसार, होशंगाबाद में भाजपा नेता ने किया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म। शिवराज जी, ऐसे बचेगी बेटियाँ।

Related Articles

Back to top button
Close