ताजा ख़बरें

MP में उठी फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म “रामसेतु” को टैक्स फ्री करने की मांग, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल- अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रामायण काल से जुड़े सेतु “रामसेतु” पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। आज ही प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म की तारीख की थी और अक्षय कुमार को बढ़ाई भी दी थी। इसी बीच मध्यप्रदेश में अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु को टैक्स फ्री करने की मांग उठ चुकी है।

प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने फिल्म रामसेतु को टैक्स फ्री करने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होनें ट्वीट करके के अपने विचार को साझा किया है। उन्होनें सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया की फिल्म रामसेतु को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया जाए। ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग रामसेतु के भूत, वर्तमान, तथ्य और सत्य से परिचित हो सके।

फिल्म की पूरी कहानी त्रेतायुग में निर्मित रामसेतु के आसपास घूमती है। फिल्म में अक्षय कुमार नर आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है, जो विज्ञान और पौराणिक कथाओं को एक साथ जोड़ता है। यह फिल्म को दर्शकों को अपनी ओर खींचे में कामयाब हुई। इस फिल्म में रामसेतु के निर्माण और उससे जुड़े तथ्यों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया। फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन, नस्सर, सत्यदेव और नुसरत भरूचा ने अहम भूमिका निभाई है।

 

Related Articles

Back to top button
Close