ताजा ख़बरें

सिख दंगों के आरोपी हैं कमलनाथ, कैसे रह सकता हूं उनके साथ

भोपाल- कांग्रेस (Congress) छोडक़र भाजपा में शामिल हुए नरेन्द्र सलूजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ 1984 में हुए सिख दंगों के प्रमुख आरोपी हैं। दिल्ली में दंगाई भीड़ का कमलनाथ ने नेतृत्व किया था। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमृतसर से आए सिख धर्मगुरुओं ने भी 1984 दंगों में कमलनाथ की भूमिका बताई, जिसके बाद मेरी आंखें खुल गईं। हमारे धर्म के निर्दोष लोगों की हत्या करने में शामिल कांग्रेस नेता के साथ मैं कैसे रह सकता हूं। सलूजा ने राहुल गांधी से भी अपील करते हुए कहा कि सिखों की हत्या के आरोपी नेता कमलनाथ को वे जल्द से जल्द भारत जोड़ो यात्रा से बाहर करें।

सलूजा के आने से भाजपा मजबूत होगी : शिवराज
कमलनाथ के करीबी रहे नरेन्द्र सलूजा को भाजपा में शामिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सलूजा के आने से भाजपा को मध्यप्रदेश में और मजबूती मिलेगी। भाजपा परिवार में उनका स्वागत है। सलूजा को जल्द ही पार्टी में नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

सलूजा को हटाने का पत्र तैयार था, इसलिए छोड़ी कांग्रेस
इंदौर के खालसा स्टेडियम में हुई घटना में सलूजा के शामिल होने के प्रमाण मिलने के बाद उन्हें कांग्रेस में पद से हटाने का पत्र तैयार कर लिया गया था, इसलिए सलूजा ने कांग्रेस छोडक़र भाजपा  का दामन थाम लिया। हालांकि सलूजा ने कहा कि मुझे अब तक लिखित तौर पर पद से हटाया नहीं गया है। कांग्रेस मुख्यालय में मेरी कुर्सी भी है, नेम प्लेट भी लगी है। उल्लेेखनीय है कि इससे पहले भी एक बार सलूजा को हटाया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close