ताजा ख़बरें

बुरे फंंसे मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, कहा मुझे बदनाम कर रही कांग्रेस

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस उन्हें जानबूझकर बदनाम करने का षडयंत्र रच रही है। कांग्रेस द्वारा आयकर विभाग में की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि यह जानबूझकर कांग्रेस द्वारा किया गया षडयंत्रकारी और राजनीति से प्रेरित कदम है।

उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज पूर्व से ही लोक दस्तावेज होने के कारण ऑनलाईन उपलब्ध हैं, उन्हीं दस्तावेजों को आधार बनाकर कांग्रेस असत्य और अनर्गल प्रचार कर रही है। मंत्री राजपूत ने कहा कि विपक्ष स्तरहीन राजनीति पर उतर आया है। समय आने पर कांग्रेसियों की इस हरकत पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी।

 

Related Articles

Back to top button
Close