ताजा ख़बरें

आगामी चुनावों में होगी भाजपा की एकतरफा जीत – नरोत्‍तम मिश्रा

भोपाल- प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दोनों प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं। सत्‍ताधारी दल भाजपा के नेता आत्‍मविश्‍वास से लबरेज हैं कि जनता का आशीर्वाद एक बार फिर उन्‍हें ही मिलेगा। प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा के दिग्‍गज नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान चुनावी संभावनाओं के बारे में प्रश्‍न पूछे जाने पर कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद है और भाजपा का किसी से भी काम्पिटिशन नहीं है।

पीएम मोदी के उद्बोधन से कायकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार
दिल्‍ली में भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारियों जुट जाने का आह्वान किया था। इसका जिक्र करते हुए नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी उद्बोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है।

Related Articles

Back to top button
Close