ताजा ख़बरें
इंदौर प्रकरण पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम, आग लगाने वाली मानसिकता को तहस-नहस कर देंगे

भोपाल। प्रदेश के इंदौर शहर में ‘पठान’ फिल्म को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कारवाई में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कुछ मुस्लिम युवाओं ने इंदौर में आग लगाने की धमकी दी थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में अब प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इंदौर हो या मध्य प्रदेश, यह शिवराज जी की सरकार है और यहां कानून का राज है। यह आग लगाने वाली जो मानसिकता है, उसे हम इस तरह तहस-नहस कर देंगे कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा। इनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी।




