राज्य

यूपी में आतंकी मिलने के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट, गृह मंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश

भोपाल- उत्तर प्रदेश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहीद दिवस और स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ये सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद को फिर से पनपने नहीं देंगे. जहां भी इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पाई जाएंगी, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए सेंट्रल फोर्स  के साथ मिलकर हमारी टास्क फोर्स लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को पहले भी ढेर किया है, आगे भी करेंगे. पिछले हफ्ते ही मध्य प्रदेश में पुलिस ने नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया है.

यूपी से हुई गिरफ्तारी

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से अल कायदा  के दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद एटीएस ने उनके मददगारों और अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है. इसी क्रम में एटीएस ने कानपुर से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ में गिरफ्तार मासिरुद्दीन और मिनहाज को कानपुर से कई मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे. इसके अलावा संभल में भी एटीएस इनके हैंडलर उमर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Close