ताजा ख़बरें

एमपी में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और विधायक के बीच जमकर गाली-गलौच

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी खुद को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें कर चुनावी तैयारियों में जुटी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले में देखने को मिला है. यहां विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक  और पार्टी के ही जिला उपाध्यक्ष के बीच एक बूथ स्तरीय बैठक के बाद जमकर बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली गलौज भी हो गई.

इसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर बीजेपी गोलमाल सफाई देकर पल्ला झाड़ रही है. वहीं कांग्रेस को मौका मिल गया है. कांग्रेस बीजेपी की गुटबाजी और आदिवासी विधायक का अपमान बता रही है.

जनता के लिए कुछ नहीं किया- जिला उपाध्यक्ष

दरअसल, वायरल वीडियो विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल ब्लॉक के करियादेह में हुए बूथ स्तर के कार्यक्रम का है. करीब 20 दिन पुराने वीडियो में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष देवकीनंदन पालीवाल और विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी एक दूसरे से झगड़ पड़े. विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने चार साल में क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया और कार्यकार्यकर्ताओं की बेइज्जती की.

इतनी घटिया सोच मत रखो- विधायक सीताराम

साथ ही जिला उपाध्यक्ष ने विधायक निधि को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के समर्थकों के हितों में खर्च करने की बात कह दी. इस पर विधायक भड़क गए. उन्होंने जिला उपाध्यक्ष से कहा कि इतनी घटिया सोच मत रखो. इस पर दोनों के बीच बहस और बढ़ गई. इसके बाद कार्यक्रम छोड़कर दोनों बाहर आ गए. यहां गाली-गलौज शुरू हो गया.

जिला उपाध्यक्ष और विधायक ने साधी चुप्पी

किसी कार्यकर्ता ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी की फूट को ट्रोल किया जाने लगा. इस घटना के बाद विधायक सीताराम मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं. उनसे संपर्क करने के लिए कई बार फोन कॉल भी किया गया. मगर, कॉल रिसीव नहीं हुई. उधर, जिला उपाध्यक्ष भी चुप्पी साधे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button
Close