ताजा ख़बरें

मंत्री पदयात्रा नहीं करते

सतना। राजनीति में ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि जब कोई मंत्री बन जाए और उसके बाद वह पदयात्रा करे ज्यादातर लोग मंत्री बनने के बाद हवाई यात्रा करते हैं लेकिन विंध्य क्षेत्र की प्रतिमा बागरी ऐसी पहली नेता है जो मंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा से मैहर तक की दो दिन की पदयात्रा करने वाली है इसी को कहते हैं संस्कार युक्त राजनीति एवं संस्कृति युक्त राजनीति। प्राय यह देखने में आता है कि जब कोई नेता विधायक या सांसद बन जाता है तो वह पदयात्रा करना भूल जाता है विधायक और सांसद बनने के पहले तक तो वह पदयात्रा करता है लेकिन विधायक सांसद मंत्री बनने के बाद वह पदयात्रा करने का हिम्मत नहीं छुपा पता क्योंकि पद यात्रा करना इतना आसान काम तो नहीं है और वैसे भी जहां से प्रतिभा बागड़ी अपनी पद यात्रा शुरू करने वाली है सोहावल की चरणी माता से वहां से मैहर की दूरी तकरीबन 40 से 50 किलोमीटर होगी और 40 से 50 किलोमीटर की पदयात्रा आसान काम तो नहीं है लेकिन फिर भी राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने अपने पत्रकार वर्ष में कहा कि हमारी यह यात्रा संकल्प समर्पण और आस्था की प्रतीक है ये यात्रा । राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की बताओ जनप्रतिनिधि शपथ लेने के बाद मेरा 1 साल पूरा हुआ है और मैं मां शारदा के द्वारा दी गई शक्ति और ताकत का जनता की सेवा में उपयोग करूंगी ।हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर। मध्य प्रतिमा बागड़ी ने यह भी बताया की यात्रा तो अकेले भी की जा सकती थी लेकिन जिले के अधिकांश जनता की ऐसी सोच है कि इस यात्रा में जनता की भी भागीदारी हो। मंत्री प्रतिमा बागड़ी की यात्रा 3 दिसंबर को सोहावल की चंडी माता से प्रारंभ होगी और रात्रि विश्राम इसका उचेहरा में होगा 4 तारीख को उचेहरा से यात्रा प्रारंभ होकर मैहर पहुंचेगी जहां मैं का पूजन आरती करके यात्रा का समापन करेंगी । मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने इस बात को सीरियस से ना कर दिया कि यह यात्रा शासन के दम पर निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास आज की तारीख में कुछ कहने को नहीं है इसलिए वह कुछ भी बोलते रहते हैं । विरोधी दल के नेता तो राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर भी बुलाने के बाद भी नहीं गए थे इसलिए विरोधियों के कहने सुनने का कोई फर्क या असर नहीं पड़ता। फिलहाल इस धार्मिक यात्रा के माध्यम से मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने आम जनता को जोडऩे का एक सार्थक प्रयास किया है जिले के अन्य नेताओं को भी इस तरीके के सार्थक प्रयास करने चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म को महत्व देने वाली पार्टी है इसलिए हाथ से प्रतिमा बागड़ी का उठाया गया है यह कदम निश्चित तौर पर आम जनता के बीच में सराहा जा रहा है प्रतिभा बागड़ी जब से मंत्री बनी है तब से उनके द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया जिसके चलते उनकी छवि पर कोई बता लगा हो।

Related Articles

Back to top button
Close