ताजा ख़बरें

प्रतिमा के अनावरण में नाती सिद्धार्थ जाएंगे या नहीं

17 सितंबर को स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण रीवा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में होगा कांग्रेस इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में बढ़ रही है कांग्रेस इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहती है की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विंध्य क्षेत्र में अपना प्रदर्शन अच्छा करने वाली है। श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा के अनावरण के बहाने कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने वाली है । रीवा की सियासत में चर्चा तो इस बात की भी है कि आखिरकार श्रीनिवास तिवारी की विरासत को कौन संभालेगा श्रीनिवास तिवारी अपने पोते विवेक तिवारी को बहुत चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि विवेक तिवारी भी अब इस दुनिया में नहीं है उनकी विरासत को अब उनकी पत्नी अरुणा तिवारी की प्रतिमा के अनावरण का आयोजन भी अरुणा विवेक तिवारी ही कर रही है अरुण विवेक तिवारी आज भी कांग्रेस में है और श्रीनिवास तिवारी के समर्थक आज भी इस परिवार की इज्जत करते हैं। जिस हिसाब से कांग्रेस तैयारी कर रही है उसे हिसाब से तो ऐसा लग रहा है कि श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा के अनावरण के माध्यम से अरुण विवेक तिवारी को भी रीवा जिले की राजनीति में स्थापित करने की योजना है लेकिन कुछ लोग कहते हैं की राजनीति बहुत गंदी है इसका प्रमाण भी देखने को मिलता है एक तरफ 17 सितंबर को स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण होगा और उनके पोते सिद्धार्थ तिवारी इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे। फिलहाल इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विपक्ष के नेता उमंग सिंगार जैसे कई नेताओं के आने की संभावना है इस कार्यक्रम में बिना क्षेत्र के सभी जिलों से कांग्रेस के लोग आमंत्रित किए गए प्रतिमा अनावरण के माध्यम से कांग्रेस विंध्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरुद्ध बिगुल फुकेगी अब देखना यह है कि कांग्रेस का यह बिगुल जनता के बीच सुनाई पड़ता है या नहीं हालांकि वर्तमान सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है इस बात को लेकर किसान बहुत नाराज है और इस कांग्रेस के इस कार्यक्रम में इस बात की संभावना प्रबल है कि किस पर चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और कांग्रेस इस मुद्दे को बुलाने की भी कोशिश करेगी

Related Articles

Back to top button
Close