रीवा में 112 रुपए से भी महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए भोपाल-इंदौर में कितना हुआ दाम

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे ज्यादा महंगे हैं. भोपाल, इंदौर ग्वालियर और जबलपुर में भी पेट्रोल 110 के पार जा चुका है. जुलाई के 16 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. ट्रांसपोर्ट महंगा होने की वजह से भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर हो रहा है.
रीवा जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. रीवा में शनिवार को पेट्रोल 112.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.95 रुपए प्रति लीटर है. भोपाल पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि रीवा में ट्रांसपोर्ट महंगा होने की वजह से तेल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. डिपो से पेट्रोल-डीजल शहर में पहुंचाना पहले से ज्यादा महंगा पड़ रहा है. कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ट्रांसपोर्ट पर भी निर्भर करते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत तय करती हैं, लेकिन जब यह पेट्रोल-डीजल शहरों तक पहुंचता है तो इसके कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ जाता है




