ताजा ख़बरें

आंगनबाड़ी सहायिका के चेहरे पर ब्लेड से हमला

सतना। अगर मां की शिकायत पर पुलिस ने मुस्तादी से कार्यवाही की होती तो शायद जिस तरीके का ब्लेड ह्यद्ग हमला आंगनबाड़ी सहायिका के ऊपर किया गया नहीं हो पता किसी ने सच ही कहा है कि कई बार पुलिस की ढलाई के चलते बहुत सारे अपराध घटित हो जाते हैं यदि पुलिस ने मां रामबाई की शिकायत पर आरोपी को पकड़ कर सख्त हिदायत भी दे दिया होता तो शायद एक आंगनवाड़ी सहायिका के ऊपर इस तरीके से क्रूर और बर्बर हमला ब्लेड से नहीं होता । भारतीय जनता पार्टी की सरकार कितने भी दावे कर ले लेकिन आज के इस दौर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है आखिरकार एक आंगनवाड़ी सहायिका के ऊपर जिस तरीके से ब्लेड से हमला किया गया वह कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है अगर यह हमला रात के अंधेरे में होता अगर यह हमला सुनसान जगह पर होता तो एक बार सोचा जा सकता था लेकिन यह हमला सरे आम दिनदहाड़े भरे बाजार हुआ आंगनबाड़ी सहायिका पर ब्लेड से जानलेवा हमला।
छेडख़ानी का विरोध करना पड़ा मंहगा
शहर के बजरहा टोला निवासी आंगनबाड़ी सहायिका पर केंद्र में घुस कर ब्लेड से जानलेवा हमला हो गया। आरोपी मोहल्ले का ही रहने वाला है। कार्यकर्ता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे छेडख़ानी का विरोध करना कारण सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरहा टोला निवासी वैशाली चौधरी (21 वर्ष) सोमवार की सुबह 11 बजे वार्ड 39 के आजाद नगर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। केंद्र का ताला खोल ही रही थी कि पीछे से आरोपी जयकिशन उर्फ लाला चौधरी आया और ब्लेड से वैशाली के ऊपर एक के बाद एक कई जानलेवा वार कर दिए। लहूलुहान गंभीर हालत में आंगनबाड़ी सहायिका मौके पर ही बेहोश हो कर गिर गई। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। गंभीर हालत में वैशाली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैशाली के चेहरे पर कई गंभीर घाव हुए है।
5 माह पहले की थी शिकायत
आंगनबड़ी सहायिका वैशाली की मां रामबाई ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी जयकिशन उर्फ लाला चौधरी आये दिन उसकी बेटी को छेड़ता था। अभी 5 दिन पहले भी आरोपी ने वैशाली को घर आते समय छेड़ा तो रामबाई ने डायल 100 को फोन पर शिकायत कर दी। डायल 100 से पुलिस आई लेकिन आरोपी उन्हें नही मिला। इसके बाद रामबाई ने आरोपी की शिकायत उसके भाई से की। रविवार को आरोपी ने रामबाई को फोन कर माफी मांग ली थी। लेकिन बीते दिनों आरोपी ने उसकी बेटी पर हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Close