नेताजी के जूते पर धीरज पाण्डेय की नजर
सतना। चुनावी माहौल अब गरमाने लगा है और जुबानी हमले भी तेज होने लगे हैं मैहर विधानसभा में धीरज पांडे ने पत्रकार वार्ता की इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने बिना नाम लिए मैहर के एक नेता के बारे में ऐसे तमाम सवाल खड़े किए हैं जो वाकई में जनता के दिमाग में भी कौन रहे हैं समसामयिक भी है। मैहर के एक नेता हमेशा अपने भाषण में कहते रहते हैं कि मैं मैहर की जनता के लिए मरता रहता हूं मेरा कोई रोजगार नहीं है मेरा कोई धंधा नहीं है मैं कोई धंधा करता नहीं मैं सिर्फ मैहर की जनता के लिए समर्पित हूं इस तरीके का नेता हिंदुस्तान में बहुत कम देखने को मिलता है जिसका कोई काम धंधा ना हो और सिर्फ क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हो लेकिन इतने समर्पण के बाद भी धीरज पांडे ने इस नेता से कई सवाल पूछे लेकिन आश्चर्य इस बात पर हो रहा है कि धीरज पांडे ने सवाल तो इस नेता से पूछा लेकिन नेता का नाम लेने में डर रहे थे । यदि नेता का नाम लेने में डर नहीं रहे थे तो नेट का सीधे-सीधे नाम लेना चाहिए इशारा इशारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं थी । फिर भी पब्लिक तो होशियार है सब समझ जाती है। धीरज पांडे ने मैहर के ही एक नेता से सवाल करते हुए पूछा है कि आप 30000 के कपड़े कहां से पहनते हो जो कपड़ा एक बार पहन लेते हो दोबारा नहीं पहनते हो 2 लाख की घडय़िां कहां से आती है 50000 के जूते कैसे पहन लेते हो फाइव स्टार का खर्चा कौन देता है हवाई जहाज से यात्रा करते हैं इसका खर्च कौन उठाता है। धीरज पांडे यही नहीं रुके उन्होंने तो यह भी कह दिया कि आपकी लग्जरी लाइफ और आरसी का खर्चा कौन उठाता है मैहर की जनता आपसे पूछना चाहती है यदि आपके पास कोई जवाब है तो मैं मैहर के घंटाघर में आपसे डिबेट करने के लिए तैयार हू । धीरज पांडे मैहर के जी नेट से सवाल करना चाहते हैं करीब करीब विशाल खबर के दर्शक उसे नेता का नाम तो समझ गए होंगे । जब धीरज पांडे ने ही उसे नेता का नाम नहीं लिया तो मुझे लगता है कि मुझे भी उनका नाम नहीं लेना चाहिए फिर भी मैं अपने दर्शकों से यह जरूर जानने की कोशिश करता हूं कि आखिरकार धीरज पांडे जी नेता से सवाल पूछना चाहते हैं उसे नेता का नाम क्या है । मैहर के अंदर कौन हो सकता है ऐसा नेता यदि आपको मालूम है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें।