धर्म

मानवता की अनोखी मिसाल: जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

स्वर्गीय राम सखी निगम की स्मृति में 51 जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

सतना। स्वर्गीय दादी श्रीमती राम सखी निगम की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर मानव सेवा और सामाजिक सरोकारों की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में ठंड से जूझ रहे 51 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गई।

यह सेवा कार्यक्रम प्राची टेंट हाउस एवं मौसम निगम के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसे आरम्भ – युवाओं की एक नई सोच समिति, सतना द्वारा पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। आयोजन का उद्देश्य स्वर्गीय दादी जी की पुण्य स्मृति में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना तथा सेवा को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित करना रहा।


कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा एवं सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब जरूरतमंदों के दुख-दर्द को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ उनके लिए कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि आरम्भ समिति लगातार सामाजिक, शैक्षणिक और मानवीय गतिविधियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर मौसम निगम, राजबहादुर निषाद, हेमंत सोनी (हेमू) सहित संस्था के अन्य सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। स्वर्गीय दादी राम सखी निगम की पुण्य स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य मानवीय संवेदनाओं को जीवंत करने वाला सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button
Close