ताजा ख़बरें

सड़क पर उतरे सिटी मजिस्ट्रेट,  ठोका 17,500 का जुर्माना 

सतना।  सतना में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सिटी एसडीएम (सिटी मजिस्ट्रेट) राहुल सिलाडिया स्वयं सड़क पर उतरे। उन्होंने न सिर्फ वाहनों की सघन जांच की, बल्कि नियम तोड़ने वालों पर सीधे जुर्माना ठोकते हुए सख्त चेतावनी भी दी कि यह कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि प्रशासन इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह गंभीर है। नियम तोड़ने वालों को कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा।

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में आरटीओ संजय श्रीवास्तव, ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रामदेवी राई एवं पुलिस बल की उपस्थिति में नेशनल हाईवे पर बेतरतीब ढंग से पार्किंग की जा रही बसों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से खड़ी 6 बसों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रति बस ₹2500 का जुर्माना लगाया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आईएसबीटी बस स्टैंड का निर्माण पूर्ण हो चुका है और वहां बसों के लिए पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। इसके बावजूद कुछ बस चालक नेशनल हाईवे पर बसें खड़ी कर रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की प्रबल संभावना बनी रहती है और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

प्रशासन द्वारा समस्त बस संचालकों एवं चालकों से अपील की गई है कि वे अपनी बसों को अनिवार्य रूप से आईएसबीटी बस स्टैंड में ही खड़ा करें और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। नगर निगम द्वारा बस स्टैंड परिसर में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु लगातार आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इसके साथ ही रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। रात के समय रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में वाहन खड़े पाए गए, जबकि वहां किसी प्रकार का बस स्टॉप निर्धारित नहीं है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया।

इस प्रकार कुल ₹17,500 की चालानी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Close