ताजा ख़बरें

लंबित भुगतान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

सतना। जिले में आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सुपरवाइजरों ने लंबित मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, इसके बाद जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां एसडीएम राहुल सिलाड़िया को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं और आशा सुपरवाइजरों का भुगतान अगस्त 2025 से लंबित है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब अधिकारियों से भुगतान को लेकर जानकारी ली जाती है तो सॉफ्टवेयर अपडेट का हवाला दिया जाता है, जबकि अन्य जिलों में नवंबर माह तक का भुगतान हो चुका है।

आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर लगातार दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई आशा कार्यकर्ता कम शिक्षित हैं, उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है और कई के पास एंड्रॉइड मोबाइल भी नहीं है, जिससे वे यह कार्य करने में असमर्थ हैं।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर 2025 को सीएमएचओ और कलेक्टर को लंबित भुगतान को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। केवल आशा कार्यकर्ताओं को आंशिक रूप से छह-छह हजार रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि आशा सुपरवाइजरों को अब तक एक रुपये का भी भुगतान नहीं मिला है।

भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी
ज्ञापन के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने दिसंबर माह तक का संपूर्ण भुगतान शीघ्र करने और भविष्य में हर माह समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने ज्ञापन प्राप्त कर आशा कार्यकर्ताओं को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
Close