अपराध

सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा नशीली कफ सिरप का जखीरा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 87 नग नशीली कफ सिरप और एक मोटरसाइकिल जब्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 1 हजार 750 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी  को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरूणेन्द्र बहादुर उर्फ राजीव सिंह अपने दो साथियों के साथ मारूति नगर रेलवे लाइन की ओर नशीली कफ सिरप की सप्लाई करने जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरूणेन्द्र बहादुर उर्फ राजीव सिंह (44) निवासी उत्तरी पतेरी, अखिलेश द्विवेदी (60) निवासी मुख्त्यारगंज पुष्पांजलि कॉलोनी तथा करन शर्मा (25) निवासी भैंसाखाना के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान तीनों के झोलों से नशीली कफ सिरप बरामद की गई। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को केन्द्रीय जेल सतना भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
Close