अपराध

10 रुपए के विवाद में टी-स्टॉल संचालक ने सैलून में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

सतना | सतना जिले के कोठी कस्बे में महज 10 रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। शुक्रवार रात टी-स्टॉल संचालक ने बदले की भावना से हेयर कटिंग सैलून में आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, कोठी कस्बे के वार्ड क्रमांक-10 निवासी प्रिंस उर्फ अजय चौधरी (23) टी-स्टॉल का संचालन करता है। शुक्रवार शाम उसका हेयर कटिंग सैलून संचालक संदीप कुमार सेन से 10 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था।

रात में पेट्रोल डालकर की आगजनी
विवाद के कुछ घंटे बाद रात में आरोपी बदले की नीयत से संदीप सेन की दुकान पहुंचा। उसने सैलून में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित संदीप सेन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी पर संदेह जताया। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी की पूरी करतूत कैद मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिंस उर्फ अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगजनी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close