चोरी करते बदमाश पकड़कर, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा, रीवा के हिनौती गांव की घटना

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती गांव में गुरुवार रात चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रिंस चतुर्वेदी के रूप में हुई है। चोरी के बाद भागते समय ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और गुस्साए लोगों ने उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
स्कूटी से धारदार हथियार बरामद
ग्रामीणों ने बदमाशों की स्कूटी भी जब्त की। तलाशी के दौरान स्कूटी से धारदार हथियार बरामद हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चोरी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
दो इनामी बदमाश मौके से फरार
ग्रामीणों का आरोप है कि इस गिरोह में इनामी बदमाश आलोक चतुर्वेदी और सचिन जायसवाल भी शामिल थे, जो मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि यही आरोपी कुछ दिन पहले स्थानीय युवक अनुराग मिश्रा पर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं। इनामी घोषित होने के बावजूद बदमाशों की खुलेआम गतिविधियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि वे समय रहते बदमाश को पकड़कर नहीं बांधते, तो गांव में कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। लोगों ने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
पुलिस का बयान
गढ़ पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।




