अपराध

एनएच-30 पर खड़े ट्रक में खलासी का शव मिलने से सनसनी

सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर ओढ़की टोल प्लाजा के पास खड़े एक ट्रक में खलासी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव ट्रक के केबिन के अंदर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान पुलिस, डायल-112 और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बाघेलान भेज दिया है।
सागर जिले का रहने वाला था मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 15 ZL 2022 में ड्राइवर सुभाष लाड़िया के साथ खलासी अजय लोधी सफर कर रहा था। अजय लोधी सागर जिले के सदर बाजार मोहल्ला, वार्ड क्रमांक-17 का निवासी था। घटना के समय ड्राइवर भी ट्रक में ही मौजूद था।
मौत के कारण स्पष्ट नहीं
खलासी की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112, हाईवे पेट्रोलिंग टीम और 1033 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रक से बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस बीमारी, आपसी विवाद, लापरवाही अथवा अन्य संदिग्ध पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close