अपराध

कोटर में सूने मकान में चोरी की कोशिश नाकाम

गृहस्वामी के भाई पर चाकू से हमला, एक आरोपी पकड़ा, दो फरार

सतना। सतना जिले के कोटर कस्बे के वार्ड क्रमांक 8 में सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी रमेश त्रिपाठी के घर का ताला तोड़कर तीन चोर अंदर घुस गए। घटना के समय गृहस्वामी अपने बेटे के पास मैहर गए हुए थे, जिससे मकान पूरी तरह खाली था।

चोरी की आहट सुनकर पड़ोसी पंकज गोस्वामी को संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल रमेश त्रिपाठी के भाई लल्लू उर्मलिया को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान दो आरोपी किसी वाहन से मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को पंकज गोस्वामी और लल्लू उर्मलिया ने दबोच लिया।

आरोपी ने किया चाकू से हमला
पकड़े गए आरोपी ने भागने के प्रयास में चाकू से हमला कर दिया, जिसमें लल्लू उर्मलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन पर दो से तीन बार वार किए गए। घायल होने के बावजूद दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी को काबू में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

एक आरोपी हिरासत में, दो की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी सतना के बजरहा टोला का निवासी है, जबकि फरार दोनों आरोपी कोटर कस्बे के ही बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

गृहस्वामी के लौटने के बाद होगा नुकसान का आकलन
फिलहाल रमेश त्रिपाठी के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि चोर कोई सामान ले जाने में सफल हुए या नहीं। इस घटना ने कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं पंकज गोस्वामी और लल्लू उर्मलिया की बहादुरी की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close