अपराध

नशे में मारपीट व हंगामा करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बाबूपुर चौकी पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवक को मुश्किल से किया काबू

सतना। नशे की हालत में लोगों के साथ मारपीट और उत्पात मचाने वाले आरोपी अतुल तिवारी पिता सियाशरण तिवारी (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम निमी को बाबूपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात आरोपी शराब के नशे में क्षेत्र में हंगामा कर रहा था और राहगीरों के साथ मारपीट कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने पुलिस से भी अभद्रता की और बेकाबू हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर थाने पहुंचाया।
मारपीट का प्रकरण दर्ज, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए।
नशे में करता रहा दावे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शराब के नशे में था और स्वयं को प्रभावशाली बताते हुए जल्द छूटने के दावे कर रहा था, लेकिन पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
Close