पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले 4 आरोपी सलाखों के पीछे, जुलूस निकालकर सिखाया सबक, 7 आरोपी फरार
Written by:Shatrughan singh Published: 11 January 2026 at 16: 55 IST

सतना। सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में कार सवार युवक से अड़ीबाजी और बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का उसी इलाके में जुलूस निकाला, जहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था। मामले में 7 अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
शुक्रवार रात की है घटना
घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। नई बस्ती स्थित पानी की टंकी के पास से गुजर रहे एक कार सवार युवक को वहां मौजूद कुछ नशे में धुत युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने पहले कार पर पथराव किया और फिर युवक से पैसे की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और वाहन में तोडफ़ोड़ की। किसी तरह जान बचाकर युवक मौके से निकल सका और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पर भी किया पथराव
सूचना मिलते ही एएसआई उमेश पांडेय एक आरक्षक के साथ बाइक से मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी शांत होने के बजाय पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। स्थिति बिगड़ती देख एएसआई ने थाने से अतिरिक्त बल बुलाया। तीन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, इसके बावजूद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। कार सवार युवक की शिकायत पर अड़ीबाजी और मारपीट का केस दर्ज किया गया, जबकि एएसआई उमेश पांडेय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम किया गया।
सर्च ऑपरेशन में 4 आरोपी दबोचे
टीआई सुदीप सोनी के नेतृत्व में नई बस्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुशवाहा (18), हरिकृष्ण यादव (25), प्रशांत सिंह (20) तीनों निवासी हनुमान नगर तथा एक नाबालिग शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों को इलाके में जुलूस के रूप में घुमाया। शेष 7 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।




