आदिवासी युवक की बोलेरो से कुचलकर मौत, परिजनों ने बताया हत्या

सतना। कोटर थाना क्षेत्र के अबेर गांव में अवैध शराब पैकारी का विरोध कर रहे एक आदिवासी युवक की देर रात बोलेरो वाहन से कुचलकर मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना को सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए सुनियोजित हत्या बताया है। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक शराब वेयरहाउस के पास मौजूद था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोटर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान वीरेंद्र आदिवासी, पिता राधे आदिवासी, निवासी अबेर गांव के रूप में हुई है। मृतक के भाई योगेंद्र आदिवासी ने आरोप लगाया कि वीरेंद्र लंबे समय से इलाके में चल रही अवैध शराब पैकारी का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर उसका शराब ठेकेदार और उससे जुड़े लोगों से विवाद चल रहा था। योगेंद्र का कहना है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर बोलेरो वाहन चढ़ाकर हत्या की गई है।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
पुलिस ने बोलेरो वाहन की पहचान कर ली है और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोटर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वाहन से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
शव रखकर प्रदर्शन, सड़क जाम
घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अबेर गांव में शव रखकर प्रदर्शन किया, जिससे सतना–सेमरिया मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए कोटर सहित आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस परिजन और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।





