अपराध

SDM कार्यालय का स्टेनो रिश्वत लेते गिरफ्तार, वारिसाना नाम दर्ज कराने मांगे थे 50 हजार

सीधी। सीधी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चुरहट SDM कार्यालय में पदस्थ स्टेनो रामहित तिवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम करीब 5 बजे रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की। टीम का नेतृत्व लोकायुक्त निरीक्षक एस.आर. मरावी कर रहे थे।
वारिसाना नाम दर्ज कराने के बदले मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार यह मामला वारिसाना नाम दर्ज कराने से जुड़ा है। शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह पटेल ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्टेनो रामहित तिवारी ने इस कार्य के एवज में कुल 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी पहले ही 25 हजार रुपये ले चुका था। शेष राशि की दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लेते समय लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।
शिकायत के बाद की गई जांच
लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि शिकायत करीब 15 दिन पहले प्राप्त हुई थी। इसके बाद मामले का सत्यापन किया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी स्टेनो को आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए चुरहट स्थित सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close