अपहरण कर मोबाइल व नकदी लूटने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Written by:Shatrughan singh Published:11 January 2026 at 19: 52 IST

रामपुर बाघेलान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन और लूटी संपत्ति बरामद
सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में अपहरण कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
क्या है पूरा मामला
2 जनवरी को फरियादी योगेन्द्र सिंह (36) निवासी बेला बस्ती, थाना रामपुर बाघेलान अपने साथी राहुल साकेत (31) के साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 जनवरी को चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी बुलेरो वाहन (एमपी 19 सीसी 8318) में अपहरण कर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन व 15 हजार रुपए नकद लूट लिए। मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 140(3), 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
चार टीमें बनाकर की गई तलाश
मामले की जांच उप निरीक्षक इंद्रबली सिंह, चौकी प्रभारी बेला को सौंपी गई। थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मैहर, अमरपाटन, नादन देहात, बेला एवं रामपुर बाघेलान क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया गया।
7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें सभी ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में— दीपेन्द्र सिंह उर्फ छोटू (23) निवासी नादन देहात मैहर, दिवाकर तिवारी (25) निवासी देवरिया (उ.प्र.), अरुण सिंह (23), निवासी गडौली हाल मैहर, प्रभात त्रिपाठी (24) निवासी बदेरा मैहर, योगेन्द्र सिंह उर्फ राजन (21) हाल मैहर, राज चतुर्वेदी (20) निवासी बदेरा मैहर, शुभम परौहा (26) निवासी नागौद हाल मैहर को गिरफ्तार किया गया।
लूटी संपत्ति और वाहन बरामद- आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल, सुजुकी स्कूटी, एक मोबाइल फोन, और 6500 रुपए नकद जप्त किए गए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका- इस कार्रवाई में निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अजीत सिंह (सायबर सेल), इंद्रबली सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, उपेन्द्र सिंह, रविन्द्र मिश्रा सहित थाना व पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों और जवानों की सराहनीय भूमिका रही।




