बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन बदमाशों ने रॉड-लाठी-चाकू से पीटा, दो राउंड हवाई फायर
घायल की हालत गंभीर, सिटी कोतवाली क्षेत्र में दहशत

सतना। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। रीवा रोड पर बुधवार देर रात एक बाइक सवार युवक पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद दो राउंड हवाई फायर भी किए और मौके से फरार हो गए। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
फोन कॉल के दौरान घेरकर किया हमला
पुलिस के अनुसार जैतवारा निवासी अनिकेत गौतम (30), जो वर्तमान में मारुति नगर में रह रहे हैं, बुधवार रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। अभिनंदन रेस्टोरेंट के पास एक फोन कॉल आने पर वे सड़क किनारे रुककर बात करने लगे। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार बदमाशों का एक गिरोह वहां पहुंचा और अनिकेत को घेर लिया। हमलावरों ने रॉड, लाठी और चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। करीब 10 मिनट तक चले हमले के बाद बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायर किए और फरार हो गए।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल अनिकेत को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया। अनिकेत की हालत गंभीर बताई जा रही है और वे फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, जिसके चलते हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही सीएसपी डीपी सिंह चौहान और सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हालचाल जाना। इसके बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, चाकू बरामद
पुलिस घटनास्थल के आसपास की दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक चाकू भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।




