अपराध

सतना मेला में महिला बाथरूम का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सतना मेला में महिला बाथरूम का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सतना शहर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित विन्ध्य व्यापार मेले में महिला बाथरूम के भीतर एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी द्वारा गठित टीम ने रविवार को आरोपी प्रियांस गौतम को हिरासत में लिया। आरोपी ने मेले के महिला शौचालय से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

वीडियो वायरल होते ही मेला प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रबंधन के सदस्यों ने कोलगवां थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। मोबाइल लोकेशन और कैमरा फुटेज की बारीकी से जांच के बाद आरोपी ने अपने गुनाह की स्वीकारोक्ति कर ली।

इस मामले में यह अफवाह फैली कि आरोपी भाजपा नेता का सगा रिश्तेदार है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विनोद तिवारी ने इसका खंडन किया और कहा, “यह पूरी तरह झूठ और भ्रामक है। मेरा उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।” तिवारी ने पुलिस और कानून से मांग की कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close