अपराध
मझगवां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 42 भैंसें बरामद

सतना। मझगवां थाना पुलिस ने बीती रात अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 42 भैंसें बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सभी भैंसों को सुरक्षित रूप से थाना मझगवां परिसर में रखा है।
थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि रात के समय अवैध पशु तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद मझगवां बायपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यूपी 90 बीटी 7276 (ट्रक) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 42 भैंसें भरी हुई पाई गईं। पुलिस द्वारा भैंसों को सुरक्षित थाना लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पशु तस्करी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु तस्करों में हडक़ंप मच गया है।





