चित्रकूट वन क्षेत्र में अवैध शिकार का प्रयास नाकाम, तीन आरोपी गिरफ्तार, केन्द्रीय जेल सतना भेजे गए

सतना। उपवनमण्डलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी चित्रकूट के कु शल निर्देशन में बुधवार को वन अमले ने अवैध शिकार के प्रयास को विफल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय उर्फ कलुईया केवट, पिता नत्थू केवट, उम्र 27 वर्ष, राकेश केवट, पिता रामबली केवट, उम्र 28 वर्ष, भरतलाल केवट, पिता शिवप्रसाद केवट, उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी डेलौरा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) की धारा 2(16)(बी), 9, 50, 51 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 215/1 दिनांक 06.01.2026 कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रथम न्यायाधीश चित्रकूट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें केन्द्रीय जेल सतना में निरुद्ध किए जाने के आदेश दिए गए।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में प्रभाकर तिवारी, कार्यवाहक वनपाल प. स. चित्रकूट, मंगलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, कार्यवाहक वनपाल, बीट प्रभारी नयागांव, पवन सिंह, वनरक्षक, मनोज कुमार द्विवेदी, वनरक्षक, बीट गार्ड कामता,अनिलेश द्विवेदी, वनरक्षक, बीट गार्ड सेधौंहन, अशोक कुमार पाण्डेय, स्थायी कर्मी तथा सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में अवैध शिकार और वन अपराधों पर सख्त निगरानी बनाए रखने की बात कही गई है।




