अपराध

रीवा रोड पर युवक पर जानलेवा हमला: सिटी कोतवाली ने दो आरोपियों को गिरफ्तार, पांच फरार

Written by:Shatrughan singh Published:10 January 2026 at 17:02 IST

सतना। सतना शहर के रीवा रोड पर 7 जनवरी को हुए जानलेवा हमले और फायरिंग के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटना उस समय हुई जब अभिनंदन होटल के सामने स्थित चाय-सुट्टा बार के पास अनिकेत गौतम पर हमला किया गया और फायरिंग की गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। लगातार दबिश के बाद शुक्रवार को खजुरी टोला निवासी अनुज उर्फ प्रशांत तिवारी (पिता अभिलाष तिवारी) और शिव अग्निहोत्री उर्फ आकाश (पिता संजय अग्निहोत्री) को गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया है कि हमले की वजह पुराना विवाद था। घटना से दो दिन पहले शिव अग्निहोत्री के भाई ने अनिकेत गौतम के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके समाधान के लिए दोनों पक्ष चाय-सुट्टा बार के पास मिले, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने धमकी देकर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक इस हमले में चटू (निवासी खमरिया), विशाल विस्सु (निवासी खमरिया), सुनील (निवासी बम्हनगवां), ऋषभ शुक्ला उर्फ छोटू, हिमांशु, शिव और अनुज शामिल थे। आरोप है कि सुनील ने कट्टे से फायर कर अनिकेत की हत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पिछले वर्ष रीवा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास वकील के बेटे की हत्या के मामले में सह-आरोपी रह चुका है और वर्तमान में जमानत पर था। इस प्रकरण में शामिल पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close