रिश्वत की कालिख, तहसीलदार का बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के बदले मांगे थे पैसे
Written by:Shatrughan singh Published: 12 January 2026 at 16: 160 IST

सिंगरौली। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंगरौली सरई तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के बाबू लखपति वैस को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आरोपी बाबू ने जमीन के नामांतरण कार्य के एवज में आवेदक रामनारायण शाह से रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर आवेदक ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गई है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।




