नव वर्ष पर मैहर त्रिकूट पर्वत में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
1 जनवरी की शाम 6 बजे तक 1.29 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

सतना। नव वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही मैहर स्थित त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में भक्तों ने मांगी ड्योढ़ी में माथा टेककर मां शारदा का आशीर्वाद लिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर प्रशासन के अनुसार 1 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे तक 1 लाख 29 हजार श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट गुरुवार तड़के 3:30 बजे ही खोल दिए गए थे। इसके बाद सुबह 4 बजे से दर्शन का क्रम प्रारंभ हो गया, जो देर रात तक जारी रहा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से निगरानी
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। 250 से अधिक पुलिसकर्मी मंदिर परिसर, रोपवे क्षेत्र और मार्गों पर तैनात किए गए थे। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी की जा रही थी, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्थाएं
मंदिर समिति और स्थानीय निकाय प्रशासन द्वारा पेयजल, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। स्वयंसेवकों की मदद से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर सुगमता से दर्शन कराए गए।
देर रात तक “जय मां शारदा” के जयघोषों से पूरा त्रिकूट पर्वत क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा।




