एएसआई पर महिला सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप, भ्रष्टाचार, धमकी और पद के दुरुपयोग की शिकायत

सतना। कोटर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकौना की सरपंच श्रद्धा सिंह ने कोटर थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं बीट प्रभारी नरेश सिंह बघेल पर भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग, धमकी देने और जनता को अनावश्यक रूप से परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस विभाग और सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में सरपंच श्रद्धा सिंह ने आरोप लगाया है कि बीट प्रभारी द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र में भय और अविश्वास का माहौल बन रहा है। उन्होंने बताया कि एक वायरल वीडियो में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर यह दावा किया कि उन्होंने एक मामले में 25 लोगों को जेल जाने से बचा लिया, जबकि अन्य विवेचक होता तो वे जेल चले जाते। शिकायतकर्ता के अनुसार यह बयान पुलिस की निष्पक्षता, संविधान और न्याय की मूल भावना के विपरीत है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि बीट प्रभारी द्वारा विवेचना के नाम पर रात्रि समय शिकायतकर्ता के घर दबिश दी जाती है और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जाता है। सरपंच का कहना है कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली से न केवल जनप्रतिनिधियों की भूमिका प्रभावित हो रही है, बल्कि आम नागरिकों का पुलिस व्यवस्था से भरोसा भी कमजोर हो रहा है।

सरपंच श्रद्धा सिंह ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कानून का शासन और जनता का विश्वास बहाल हो सके।




