निजी स्कूल में शिक्षकों की बर्बरता, बच्चों के उतरवाए कपड़े
सीहोर के निजी स्कूल में अमानवीय सजा,

सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि होमवर्क नहीं करने पर बच्चों के कपड़े उतरवाकर उन्हें ठंड में खड़ा किया गया,
इतना ही नहीं, बच्चों से झाड़ू लगवाई गई, मैदान साफ करवाया गया और उन्हें कलावा व तिलक लगाने से भी रोका गया। मामले की तस्वीरें सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश है।
सीहोर जिले के जाताखेड़ा गांव स्थित सेंट एंजेलास स्कूल से आई ये तस्वीरें शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक ने छोटे-छोटे बच्चों को अर्धनग्न कर ठंड में खड़ा किया, उन्हें पूरी क्लास में घुमाया और कई बच्चों को मुर्गा बनाया गया। बच्चों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे होमवर्क पूरा नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं, बच्चों से झाड़ू लगवाई गई, मैदान साफ करवाया गया और पेड़-पौधों में पानी तक डलवाया गया। बच्चों ने यह भी बताया कि उन्हें हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाने से रोका जाता था। जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, ग्रामीणों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा।
“मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।” “जांच में आरोप सही पाए गए हैं। स्कूल पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और प्रिंसिपल व ड्राइवर को तत्काल हटाया गया है।” विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि लाठीचार्ज जैसी स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने समय रहते भीड़ को नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है सीहोर के इस मामले ने एक बार फिर निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




