झखौरा में कथित अवैध धर्मांतरण का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
अवैध मस्जिद में गतिविधियों के आरोप, फंडिंग की भी जांच में जुटी पुलिस

चित्रकूट। धारकुण्डी थाना क्षेत्र के झखौरा गांव में कथित अवैध मस्जिद में धर्मांतरण कराए जाने के आरोपों के बीच धारकुण्डी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोगों को कथित रूप से बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में— लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान (68 वर्ष), पिता—जिसवा चौधरी, निवासी ग्राम झखौरा, थाना धारकुण्डी विजय भारती उर्फ मोहम्मद उमर (32 वर्ष), पिता—लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान, निवासी ग्राम झखौरा
दीनानाथ चौधरी उर्फ अब्दुला (42 वर्ष), पिता—स्व. मोहनलाल चौधरी, निवासी ग्राम रनेही, थाना कोठी
अवैध धर्मांतरण केंद्र और फंडिंग की जांच
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस स्थान पर कथित रूप से धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं, वहां बाहरी स्रोतों से लगातार फंडिंग होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इस केंद्र को लाखों रुपये की आर्थिक सहायता बाहर से भेजी जा रही थी।
धारकुण्डी पुलिस अब फंडिंग के स्रोत, धनराशि के उपयोग, और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गहन जांच कर रही है।
पुलिस का कहना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।




