कोलगवां थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव, नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने किया हमला

। सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर नई बस्ती (वार्ड क्रमांक–15) में बीती गुरुवार–शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हुए पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया। पानी की टंकी के पीछे स्थित क्षेत्र में नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने पुलिस पार्टी को घेरकर पत्थरबाजी कर दी, जिससे पुलिसकर्मियों को जान बचाकर पीछे हटना पड़ा। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, कोलगवां थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक–15 में पानी की टंकी के पास कुछ युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे हैं। सूचना पर पहले बाइक से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। समझाइश के दौरान युवकों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ते देख अतिरिक्त बल बुलाया गया।
अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचते ही आरोपी युवक बस्ती की ओर भागने लगे। पुलिस टीम जब पीछा करते हुए नई बस्ती के भीतर पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद करीब एक दर्जन नशेड़ियों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और अचानक पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लगभग पांच पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा।
हालांकि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस पर खुलेआम हुए हमले से कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल देखा गया।
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में चार आरक्षक मौके पर गए थे। हंगामा शांत कराने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से गाली-गलौज की और पथराव किया। मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है तथा आगे की कार्रवाई की जाएगी।




