अवैध पशु परिवहन का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 42 भैंस-पड़ा और डीसीएम ट्रक जप्त, कीमत करीब 38 लाख रुपये

सतना। मझगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं का परिवहन कर रहे दो आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 42 नग भैंस एवं पड़ा, जिनकी कीमत करीब 7 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है, तथा परिवहन में प्रयुक्त एक डीसीएम ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है, को जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सतना हंसराज सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध पशु परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 6 जनवरी को मझगवां थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक में पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर अवैध रूप से ले जाया जा रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट राजेश सिंह बंजारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिंडरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर डीसीएम क्रमांक यूपी 90 बीटी 7276 को रोका।
जांच के दौरान ट्रक में 42 भैंस एवं पड़ा के पैर रस्सियों से बंधे हुए, क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे पाए गए। पुलिस ने पशुओं एवं वाहन को जप्त कर लिया और दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों में अहसान पिता आशिक अली उम्र 28 वर्ष एवं समीम अली पिता महबूब अली उम्र 28 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम लहुरेटा थाना नरैनी जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में उप निरीक्षक जय सिंह बागरी एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।




