“ईमानदारी हो तो ऐसी” लोग गर्व से कह रहें ‘लेडी सिंघम’
Written by:Shatrughan singh Published:10 January 2026 at 22: 29 IST

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की आरटीओ सोना चंदेल इन दिनों ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक लोग उन्हें ‘लेडी सिंघम’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। इसकी वजह है—अपने ही सरकारी वाहन और अपने पति की स्कूटी का चालान काटना।
इन दो चालानों के बाद लोगों का कहना है कि आरटीओ सोना चंदेल ने यह साबित कर दिया है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या अधिकारी स्वयं।
दरअसल, यह मामला पिछले महीने का है। आरटीओ सोना चंदेल सुबह के समय काला अंब क्षेत्र में वाहनों की नियमित जांच पर निकली थीं। इस दौरान बैरियर पर तैनात स्टाफ द्वारा निजी वाहनों के इस्तेमाल की भी जांच की जा रही थी। जांच के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से वाहनों के दस्तावेजों को लेकर सवाल-जवाब किया। इसी बीच उनके साथ मौजूद एक कर्मचारी ने धीमी आवाज में यह जानकारी दी कि सरकारी वाहन नंबर HP 63 C-7365 का प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) एक्सपायर हो चुका है। यह सुनते ही आरटीओ सोना चंदेल ने बिना किसी हिचक के अपने ही सरकारी वाहन का 500 रुपये का चालान काट दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने तुरंत उस वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र भी बनवाया। यहीं मामला खत्म नहीं हुआ। कुछ दिन बाद जब उनके पति की स्कूटी की जांच हुई, तो उसमें भी दस्तावेजों में कमी पाई गई। इस पर उन्होंने अपने पति की स्कूटी का भी नियमानुसार चालान कर दिया। किसी तरह की रियायत नहीं दी गई।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आम जनता और सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारी ही प्रशासन में भरोसा पैदा करते हैं और आम नागरिकों को नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हैं। आरटीओ सोना चंदेल का यह कदम न केवल ईमानदारी का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।




