देश

‘पंडिताई’ कर पत्नी को बनाया “सब इंस्पेक्टर” अब पति को छोड़ने मांग रही तलाक!

पत्नी बनी सब-इंस्पेक्टर, पति के पहनावे और पेशे से नाराज़गी; भोपाल फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला

भोपाल। राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक अनोखा और चर्चा में आया मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने अपने पति के पहनावे और पेशे से असहमति जताते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है। मामला अब न्यायालय के विचाराधीन है।

पति ने पत्नी के सपने को बनाया अपना लक्ष्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शादी के समय महिला का सपना पुलिस विभाग में अधिकारी बनने का था। पति, जो पेशे से पंडित है और पूजा-पाठ कर परिवार का पालन-पोषण करता है, ने पत्नी की इस इच्छा का समर्थन किया। उसने अपनी आय का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में खर्च किया।
लगातार मेहनत और तैयारी के बाद महिला का चयन पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर पद पर हो गया।

नौकरी के बाद बढ़ा वैवाहिक तनाव
नौकरी लगने के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच मतभेद बढ़ने लगे। महिला को पति का पारंपरिक पहनावा—धोती-कुर्ता और सिर पर शिखा—और उसका पंडिताई का पेशा पसंद नहीं आने लगा। महिला का कहना है कि उसे समाज में इससे असहजता और शर्मिंदगी महसूस होती है। महिला ने पति से अपना पहनावा और जीवनशैली बदलने को कहा, लेकिन पति ने इसे अपनी आस्था और पहचान से जुड़ा मामला बताते हुए इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।

कोर्ट में काउंसलिंग, नहीं बनी सहमति
जिला न्यायालय से जुड़े अधिवक्ता परिहार के अनुसार, पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए फैमिली कोर्ट में कई बार काउंसलिंग कराई गई, लेकिन महिला अपने निर्णय पर अडिग रही। उसका कहना है कि वह इस वैवाहिक संबंध को आगे नहीं निभा सकती। फिलहाल फैमिली कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया है और दोनों पक्षों के तर्कों पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close